मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंतो बाई को दिया उपहार।
सारनी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की 660 मेगावाट ईकाई के भूमि पूजन के लिए आये शिवराज सिंह चौहान ने जिले के विभिन्न योजना का लोकार्पण भूमि पूजन करने के बाद विक्रमपुर
पंचायत के मोरडोंगरी में धान के खेत में मंतो बाई के बने घर में रात्री भोजन किया।लगभग 200 लोगों के भोजन मंतो बाई के परिवार के सदस्यों औेर समूह के सहयोग से बनाया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस के साथ भोजन करने वाली मंतो बाई ने इस प्रतिनिधि को बताया कि सरपंच यशोदा सुरेंद्र मर्सकोले ने पंचायत के कई घरो को देखा और अंत में हमारे घर पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोजन कराने का निर्णय लिया।
घबराहट के कारण कुछ समझ नही आ रहा था। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने के बाद उपहार स्वरूप दो हिरण का सेट दिया।दूसरी ओर विक्रमपुर पंचायत की सरपंच यशोदा मर्सकोले ने भी पंचायत की ओर से चोपना पंचायत में काष्ठ कला के मंजीत बिस्वास द्वारा बनाया गया बैल गाड़ी का सेट शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया।विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने भी मंतो बाई सिलूकर से भेंट कर ग्रामीण विकास संबंधित चर्चा की है।