मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र : गांव गांव में दे रहे सेवा, लोगों को कर रहे जागरूक, शासन की योजनाओं को पहुंचा रहे घर-घर तक
घोड़ाडोंगरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप योजना के तहत चयनित युवा पूरे जोश खरोश के साथ गांव गांव में सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं युवा पूरे उत्साह के साथ गांव गांव में घर घर जाकर महिलाओं और पुरुषों को सरकार की योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मजदूर सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जननी सुरक्षा योजना सहित सरकार की योजनाओं के बारे में बतला रहे हैं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के लिए जन्म से लेकर जीवन यापन और परिवार में मुखिया की मृत्यु के उपरांत गरीब परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराना जैसी योजनाएं चलाई हुई हैं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र गांव गांव में घर घर जाकर लोगों की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी देकर प्रेरित कर रहे हैं और प्रदेश सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं इसी कड़ी में अंकुर अभियान के तहत दिनाँक :04/07/2023 जिला- बेतूल, ब्लॉक- घोड़ाडोंगरी मे अंकुर अभियान के तहत पृथ्वी संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का कार्य सम्पन किया गया जिसने घोड़ाडोंगरी
ब्लॉक के सभी जन सेवा मित्र ब्लॉक लीडर संतोष उइके ,संजय उइके,संजय कलमे,कैलाश यादव, रविंद्र कुशवाह,आकाश साहू,त्रावण सोनी,प्रकाश बेले,मुस्कान अग्रवाल,काजल गुप्ता,प्रिय बरपेटे,माधुरी मवासे,रागिनी यादव,मनीष परते उपस्थित थे इसके तहत प्रत्येक जन सेवा मित्र द्वारा एक पौधारोपण किया गया इस तरह कुल 15 पौधारोपण किये गए