मुख्यमंत्री ने संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से दी अनुग्रह सहायता राशि, नपा में किया लाइव प्रसारण एवं लाभ वितरण
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया संबल योजना में पात्र हितग्राहियों को दुर्घटना मृत्यु एवं सामान्य मृत्यु की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में रविवार 10 मार्च 2024 को प्रातः 10.30 बजे से ग्वालियर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की अनुग्रह सहायता राशि के हितलाभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संबल योजना में पात्र हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया।
नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे से की गई। ग्वालियर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, पार्षद भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, योगेश बर्डे, मीना ददन सिंह, छाया अतुलकर, संगीता सुनील धुर्वे, सुनीता मनीष धोटे, बेबी ठाकुर, ज्योति नागले, बेबी बिंझाड़े, प्रवीण सोनी भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, उपयंत्री कमलेश पटेल, ददन सिंह समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत कई परिवारों को दुख की घड़ी होने के बाद भी सरकार ने सहरा प्रदान किया है। उन्होंने कहा इस तरह की योजनाओं में जो हितग्राही अभी तक जुड़ नहीं सके है वे भी पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर जुड़ सकते हैं। इस दौरान संबल योजना के तहत दुर्घटना में मृत 4 पात्र हितग्राही के परिवार को 4 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं सामान्य मृत्यु के 28 पात्र हितग्राहियों के परिजनों को 2 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा कुल 72 लाख रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में योजना शाखा के जीएस पांडे, रामराज यादव, सुनील यादव, राजेश वागद्रे, लक्ष्मण घोटे, चंद्रकला पाल, पप्पी अश्वारे, गुणवंत हुरमाडे, सद्दाम अंसारी, प्रवीण आम्रवंशी, रोशन बामने समेत अन्य लोग उपस्थित थे।