घोड़ाडोंगरी के छोटेलाल मालवीय ने अपनी पत्नी के स्मृति में घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर प्रदान किया।

RAKESH SONI

घोड़ाडोंगरी के छोटेलाल मालवीय ने अपनी पत्नी के स्मृति में घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर प्रदान किया।

घोड़ाडोंगरी। नगर के मालवीय मोहल्ला निवासी छोटेलाल मालवीय ने अपनी पत्नी प्रेमवती मालवीय की स्मृति में घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल की सुविधा उपलब्ध कराने वाटर कूलर प्रदान किया ।वाटर कूलर के लोकार्पण अवसर पर स्टेशन अधीक्षक दीपक लिंडा,कमर्शियल निरीक्षक सुनील पंत, छोटेलाल मालवीय उनके पुत्र रामविलास मालवीय, ओम प्रकाश मालवीय, राजेश मालवीय, सुनील मालवीय एवं परिवार के लोग एवं अन्य नगरवासी मौजूद थे ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेशन अधीक्षक दीपक लिंडा ने दानदाता छोटेलाल मालवीय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रति समर्पण की सोच ही इंसान को महान बनाती है। समाज से लेना तो बहुत लोग जानते हैं। लेकिन समाज को, लोगों को कुछ देने की सोच बहुत कम लोगों में होती है। गर्मी के इन दिनों में इस वाटर कूलर से निश्चित ही यात्रियों को शीतल जल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!