संत शिरोमणि रविदास की चरण पादुका का सारनी में हुआ भव्य स्वागत नगर पालिका में स्वागत, शापिंग सेंटर में हुआ पूजन, विधायक, नपाध्यक्ष ने किया पूजन।

RAKESH SONI

संत शिरोमणि रविदास की चरण पादुका का सारनी में हुआ भव्य स्वागत

नगर पालिका में स्वागत, शापिंग सेंटर में हुआ पूजन, विधायक, नपाध्यक्ष ने किया पूजन।

सारनी। संत शिरोमणि रविदास की पवित्र चरण पादुका बुधवार को सारनी पहुंची। यात्रा का शहर में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में राष्ट्रीय संत किशन देव महराज, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसुचित जाति वित्त एव विकास निगम अध्यक्ष सांवत सोनकर अथवा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरो समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

आमला से होते हुए बुधवार को दोपहर 2.30 बजे संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा सारनी नगर पालिका पहुंची। सारनी के शापिंग सेंटर में पादुका पूजन एवं यात्रा स्वागत कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सारनी के द्वारा आयोजित किया गया।

जहां विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भीम बहादुर थापा, चंद्रा सोनेकर, प्रवीण सोनी, योगेश बरडे, जफर अंसारी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे, पीजे शर्मा, अभिजर हुसैन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, प्रकाश शिवहरे, पार्षदों की उपस्थिति में यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में सम्मिलित अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर ने कहा कि यात्रा कई गावों, शहरों से पवित्र मिट्टी, जल लेकर जा रही है। मध्यप्रदेश के सागर में संत शिरोमणि रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय के निर्माण किया जाएगा। विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने बताया कि यह यात्राएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी, जहां संत शिरोमणि रविदास के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। नपाध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा संत शिरोमणि रविदास राष्ट्र की धरोहर है। उन्होंने हिन्दू संस्कृति व परम्परा को आगे बढ़ाया है। यात्रा का उद्देश्य सभी में समरसता की भावना पैदा करना है। कार्यक्रम में प्रकाश डहेरिया, प्रवीण सोनी, मनीष धोटे, कुबेर डोंगरे, विनय मदने, रेवाशंकर मगरदे, फत्तूलाल मोहबे, महेंद्र सराटकर,राकेश सोनी, किशोर अहिरवार, पंजाबराव बारसकर,वीरू सोनारे,दिनेश यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!