सामुहिक विवाह सम्मेलन में अव्यवस्था बरातियों को धोनी पड़ी प्लेट
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाल श्रमिक करते रहे कार्य
संवाददाता / दुर्गेश डेहरिया
जुन्नारदेव। जनपद पंचायत के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह कार्यक्रम विकासखंड के जीएम ऑफिस फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न कराया गया जहां पर लगभग 391 जोड़ों ने आज परिणय सूत्र में बंधे दूरदराज के ग्राम से वर वधु आज सामाजिक रीति रिवाज विवाह सूत्र में बंधे। सरकार की इस योजना में लाभान्वित हुए कार्यक्रम में उन्हें गायत्री मंत्र उच्चारण और काजी के द्वारा निकाह कुबूल कराया गया। शासन की योजना के अनुसार उन्हें दहेज के स्वरूप बर्तन बिस्तर अलमारी वर वधु के कपड़े सिंगार सहित अन्य सामग्री भेंट की कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि गरीब की बेटी की शादी का बहिष्कार करने वाले कांग्रेसियों को जनता आने वाले समय में उखड़ फैंकेगी।
व्यवस्था की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम बना रहा यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नाबालिग कैटरर्स अपना काम करते नजर आए लोगों की झूठी प्लेट उठाकर ले जाते दिखे इतना ही नहीं दूरदराज से आए बारातियों को भी अव्यवस्था के साथ भोजन भी नसीब नहीं हो पाया प्लेट के लिए भागदौड़ मची रही लोग टैंकरों के पास दूसरों की झूठी प्लेट धोकर खाना लेने लाइन में खड़े इंतजार करते रहे वही जिस स्थान पर भोजन पकाया जा रहा था वहां भी मक्खियां भिन्न-भिन्न आ रही थी।
लाखों खर्च लेकिन व्यवस्था शून्य
वैसे तो सामूहिक विवाह कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर कराया गया जिसमें शासन के लाखों रुपए व्यय किए गए लेकिन व्यवस्था के नाम पर यहां अव्यवस्था ही रही लोगों को भोजन करने जमीन पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा और पीने के पानी के लिए टेंकरो के पास गिलास तक के नहीं मिले।
कार्यक्रम में सांसद की फोटो नदारद
सामुहिक विवाह सम्मेलन में सांसद की फोटो फ्लेक्स पर नहीं होने पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया और कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए पंडाल से बाहर खड़े रहे कांग्रेस के विधायक सुनील उईके ने कहा कि जनता द्वारा चुने जनप्रतिनिधियों को उचित स्थान नहीं दिया और छिंदवाड़ा के नकली लोग साहुकारी में 10 परसेंट ब्याज की वसूली भोलेभाले आदिवासियों से करने वालों के हाथों प्रशासन कठपुतली बना है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरदीप राय, सुभाष गुलबाके, धनश्याम तिवारी, विनोद निरापुरे, जनपद सदस्य केके चौरासे, मंगलू यदुवंशी,हेमराज पवार, गोकुल यदुवंशी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई।