राधाकृष्ण वार्ड 2-1सारनी लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र बांटे गए।
सारणी:- आज दिनांक 06/05/22 को आंगनवाड़ी वार्ड 2-1 में किशोरी बालिकाओं को 8 मई के कार्यक्रम लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी गई एवं बालिकाओं को प्रमाण पत्र के आधार पर स्कॉलरशिप की जानकारी दी गई और प्रमाण पत्र बांटे गए सभी बालिकाओं को 8 मई के कार्यक्रम में पीले चावल के माध्यम से घर पर देने की समझाइश दी गई और बालिका के जन्म होने पर उत्सव मनाने को भी कहा गया जिसमें आंगनवाड़ी अध्यक्ष कल्पना सोनी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मालती गुलबासे, सहायिका सरिता सावरकर एवं रूबी, भूमिका ,अदिति ,पूर्वी ,अंशु ,रेखा, वैष्णवी ,जूही, रोशनी ,नूपुर आदि महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे ।जिन को पौष्टिक आहार एवं आयरन की गोली के भी बारे में जानकारी दी गई।
Advertisements
Advertisements