मध्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन

सारणी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2024 को प्रदेश में मध्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया गया इसी संदर्भ में ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संस्था कार्यालय शोभापुर कॉलोनी ,ग्राम सलैया ग्राम धसेड, ग्राम में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों को मद्यपान तथा मादक पदार्थो के दुष्परिणामो से जागरूक करना है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज संस्था के सभी कार्य स्थलों पर 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रखवाया गया। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया । संकल्प पत्र भरकर नशे को जीवन से हटाकर कुछ कर दिखाने की शक्ति से सकारात्मक सोच विकसित कर नकारात्मक सोच को हटाकर अपने जीवन को सही मुकाम पर पहुंचाने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक ,रैली ,अतिथि उद्बोधन शपथ पत्र ,संकल्प पत्र भरवा कर नशे से मुक्त होने हेतु तथा दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए। संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग प्रशिक्षण के दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।संस्था में दिव्यांग हितग्राही मे कुमारी सोनाली मालवी ने प्रथम, घनश्याम सोनी ने द्वितीय स्थान, श्रीमती राधिका बुवाडे ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पारितोषिक प्राप्त किया। संस्था कार्यालय से रैली का आयोजन शोभापुर कॉलोनी में किया गया ।ग्राम सलैया एवं धसेड में बैठक का आयोजन कर समूह की महिलाओं द्वारा गीत एवं भाषण में रंगारंग प्रस्तुति दी। यहां श्रीमती राधिका, श्रीमती सुशीला, कुमारी सरिता, कुमारी रामकली, श्रीमती पुष्पा श्रीमती शिवकली, सविता ने प्रस्तुति देकर पारितोषिक प्राप्त किए ।नुक्कड़ नाटक टीम ने आठनेर विकासखंड में ग्राम भूसकुम, गरादेही, आष्टी , पान बेहरा , गोर ढाना,में प्रस्तुति देकर ग्राम वासियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा संकल्प पत्र एवं शपथ पत्र भरवा गए। सभी ग्रामों में महिलाओं पुरुषों ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल एवं संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी शक्ति सदन अधीक्षिका श्रीमती ज्योति बागडे परामर्श केंद्र काउंसलर शबनम शेख एवं संस्था के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा स्वाधार शक्ति सदन एवं परामर्श केंद्र के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी।