निशुल्क सोनोग्राफी के लिए सेंटर निर्धारित

RAKESH SONI

निशुल्क सोनोग्राफी के लिए सेंटर निर्धारित

बैतुल। पीसीपीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्व में आयोजित बैठक में निजी सोनोग्राफी संचालकों द्वारा प्रतिदिन 5 निशुल्क सोनोग्राफी किए जाने की सहमति के परिपालन में मैपिंग के पश्चात बैतूल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र सहित विकासखंड वार निशुल्क सोनोग्राफी सेंटर निर्धारित किए गए हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र बैतूल के लिये आशीर्वाद नर्सिंग होम रानीपुर रोड गौठाना बैतूल एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए डॉ. सिंह अल्ट्रा साउंड एण्ड कलर डॉप्लर क्लीनिक लिंक रोड महावीर वार्ड टिकारी बैतूल को सेंटर बनाया गया है।

इसी तरह विकासखंड शाहपुर के लिये आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम बैतूल गंज, विकासखंड घोड़ाडोंगरी के लिये पाढर चिकित्सालय पाढर एवं डॉ. बृजेश खंडाग्रे जसूजा किराना स्टोर के पास चन्द्रशेखर वार्ड लिंक रोड बैतूल, विकासखंड आठनेर के लिये श्री गोवर्धन क्रिटिकल केयर मेटरनिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिंक रोड बैतूल, विकासखंड चिचोली के लिये नोवल हॉस्पिटल तरंग काम्पलेक्स लिंक रोड सदर बैतूल, विकासखंड भैंसदेही के लिये चौहान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड सिविल लाईन बैतूल, विकासखंड मुलताई के लिये रघुवंशी वुमंस क्लीनिक पारेगांव रोड मुलताई, विकासखंड प्रभात पट्टन के लिये क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल ताप्ती वार्ड मुलताई, विकासखंड भीमपुर के लिये डॉ. रविकांत उइके मरही माता मंदिर के पास थाना रोड कोठी बाजार बैतूल एवं श्री मोहिनी रेडियोलॉजी सेंटर महावीर वार्ड बैतूल, विकासखंड आमला के लिये डॉ. प्रवीण शुक्ला बस स्टेण्ड के पास पारेगांव रोड मुलताई एवं डॉ. विनय सिंह चौहान महावीर वार्ड लिंक रोड टिकारी बैतूल को सेंटर बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र की उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं एवं गंभीर बच्चों की दिए गए निर्धारित सेंटरों पर निशुल्क सोनोग्राफी कराएं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!