आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती एकात्मक पर्व के रूप में मनाई।

RAKESH SONI

आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती एकात्मक पर्व के रूप में मनाई।

मुलताई। जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड स्तर पर आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती एकात्म पर्व के रूप में मनाई गई,इस कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ गायत्री परिवार के मनोहर बडघरे, टी के चौधरी जी,यादवराव निंबालकर जी,सहित विकासखंड समन्वयक जयप्रकाशी परते, एवंविकास खंड प्रभात पट्टन की समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे की उपस्थिति में आदि गुरु शंकराचार्य जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा क्रमश आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन चरित्र पर सभी ने प्रकाश डाला आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा 4 वर्ष की उम्र में ही चारों वेदों पुराणों को कंठस्थ याद कर लिया गया था तत्पश्चात अल्पायु में ही उन्होंने सन्यास धारण कर समाज में फैली कुरीतियों को नष्ट करने हेतु एवं सनातन धर्म की पुनर्स्थापना हेतु सतत कार्य किया चार मठों की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा की गई इस प्रकार आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा मात्र 32 वर्ष की आयु में किए गए कार्यों का उल्लेख अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर नारायण पवार उमेश गाकरे मनीष दवन्डे पंकज पवार प्रयागराव बाघमारे मेंटर बीआर ठाकरे, राजू आठनेरे ,अनुराधा गोस्वामी सुदामा पाटेकर ,सहित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्थाओं के सदस्यगण,नारायण पवार, उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर विकासखंड समन्वयक जयप्रकाशी परते द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!