विद्यालय में मनाया मातृ पितृ दिवस पूजन कर माता पिता को सम्मानित किया।
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में मातृ पितृ दिवस का कार्यक्रम मनाया गया भैया बहनों बच्चों के माता-पिता को विद्यालय में आमंत्रित कर बच्चों के द्वारा पूजन कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गणेश जी जैन रामटेक महाराष्ट्र
विशेष अतिथि श्री यशवंतराव कोसे सपरिवार उपस्थित रहे प्रारंभ में भैया बहनों के द्वारा माता पिता का तिलक लगाकर पुष्पा हार से बैठकर चरण स्पर्श किया गया एवं प्रतिदिन चरण स्पर्श करें का संकल्प लिया गया बहनों ने अपने माता पिता को प्रणाम कर तिलक लगाया विद्यालय की वरिष्ट दीदी सुश्री सरिता तिवारी दीदी ने जिन्हें मातृ पितृ दिवस कार्यक्रम का महत्व समझाया विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर शर्मा ने आज के कार्यक्रम का पर
प्रकाश डाला भारतीय संस्कृति में माता-पिता सदा पूजनीय है प्रातः स्मरणीय है परंतु विदेशी संस्कृति में मदर डे फादर डे रोज डे फ्रेंडशिप डे मना कर कार्यक्रम मनाते हैं इसी प्रकार वैलेंटाइन डे भी प्रेम के प्रतीक में मनाते हैं जो कि भारत में विकृति फैला रहा है आज देश के मनीषियों ने संतो ने विचार खोलें मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में 14 फरवरी का दिल बनाकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया इसी क्रम में विद्यालय परिवार ने यह कार्यक्रम बनाया कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंजलि पालने किया एवं अतिथियों का आभार श्रीमती पुष्पांजलि सालों ने दीदी ने किया एवं एवं कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान श्रीमती प्रिया सहारे दीदी ने किया इस प्रकार मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ