जरुरतमंद बच्चों की सेवा कर मनाया जन्मदिवस
हास्य प्रयोग करवाकर यादशक्ति बढ़ाने के टिप्स भी दिए
हास्य प्रयोग करवाकर यादशक्ति बढ़ाने के टिप्स भी दिए
बैतूल। नर सेवा ही नारायण सेवा इस सूत्र को ध्यान रखते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी राजेश मदान ने अपना जन्मदिवस बड़ोरा क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे हरिनाम कीर्तन व हास्य प्रयोग करवाकर उनकी यादशक्ति बढ़ाने के साथ दैनिक
बैतूल। नर सेवा ही नारायण सेवा इस सूत्र को ध्यान रखते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी राजेश मदान ने अपना जन्मदिवस बड़ोरा क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे हरिनाम कीर्तन व हास्य प्रयोग करवाकर उनकी यादशक्ति बढ़ाने के साथ दैनिक
दिनचर्या के सूत्र भी बताए गए। इसके बाद उन्हें स्वल्पाहार के साथ नमकीन पैकेट भी वितरित किये गए। श्री मदान ने बताया कि वें हर वर्ष अपना व अपने परिजनों तथा समिति के साधकों का जन्मदिवस और वर्षगांठ पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा करके मनाते है। अन्य सभी लोगों को भी व्यर्थ खर्च न करते हुए इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा करते हुए अपना जन्मदिवस या वर्षगांठ मनानी चाहिए। जिससे अत्यधिक आत्मिक शांति व प्रसन्नता का अनुभव होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ अनूप मालवीय, प्रणय दीक्षित, मोहन मदान व भव्या मदान सहित बड़ी संख्या में जरूरतमंद बच्चे मौजूद थे।
Advertisements