चिखलीमाल में पनप रही जातिगत दुर्भावना, अपमानित करने का आरोप

RAKESH SONI

चिखलीमाल में पनप रही जातिगत दुर्भावना, अपमानित करने का आरोप

मेहरा समाज समिति ने एसपी से की शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बैतूल। जिले के प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम चिखलीमाल में जातिगत दुर्भावना के चलते प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। मामला एसपी के संज्ञान में पहुंच गया है। सामाजिक संस्था मेहरा समाज समिति ने जिला अध्यक्ष छन्नू बेले के नेतृत्व में इसकी शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि मेहरा समाज के लोगों के साथ सामान्य जाति के लोगों द्वारा जातिगत भेदभाव करते हुए सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम चिखलीमाल में मेहरा समाज के लगभग 15 से 20 मकान है। विगत दिनों हनुमान जंयती एवं चैत्र नवरात्रि के त्यौहार पर ग्राम के सामान्य जाति के लोगों ने प्रसादी बनाने एवं वितरण कार्यक्रम में मेहरा समाज के लोगों को नही बुलाया, उनके बारे में जातिगत टिप्पणी करते रहे। मेहरा समाज के लोगों ने जब समिति के समक्ष आपत्ती उठाई तो जातिगत अपशब्द कहे गए, दुर्भावना से कहा गया कि तुम हमारे साथ बैठकर भोजन नही कर सकते। इस प्रकार से मानसिक मेहरा समाज की महिलाओं को अपमानित कर कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया पंडाल भी उखाड़कर फेक दिया क्योकिं वह पंडाल भी मेहरा समाज का था। समिति ने आरोप लगाया कि मंचित पिता सोमा माकोडे जाति कुन्बी, राजकुमार पिता पंचम प्रजापति जाति कुम्हार, दयाराम पिता नग्गु जाति किराड, अन्ना विठ्ठल राव धोटे जाति कुन्बी, घुश्या पिता नारायण जाति कुन्बी ने समिति बनाकर सम्पूर्ण ग्राम से 15 सौ रुपये की राशि बिना किसी भेदभाव के एकत्रित की थी वही जब प्रसादी बनाने और वितरण करने का समय आया तो जातिगत दुर्भावना के चलते मेहरा समाज समिति की महिलाओं को नहीं बुलाया गया। आरोप यह भी है कि ग्राम चिखलीमाल में मेहरा समाज के लोगों को सामान्य वर्ग द्वारा जातिगत अपशब्द कहे जाते हैं। इसके कारण इनका ग्राम में जीना मुश्किल हो गया है, उन्हें डर है कि यह लोग कभी भी झूठे मामले में फंसा सकते है। मेहरा समाज समिति ने उपरोक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कर मामला अनावेदकों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है। समिति ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संगठन को बाध्य होकर आन्दोलन करना पडेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में धनराज बचले, जिला उपाध्यक्ष श्रावण बड़ोदे कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलता बड़ौदे, रामराव धुर्वे, प्रेमलता, पार्वती, सरोज, कीर्ती नितेश रिंकी, मनोज, अंकुश, बलिराम, दीपक बेले, दिनेश, सुनीता नागले ,शकुन सोने, इमलती बेले, नितेश सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!