ठेका श्रमिकों के शोषण का मामला पहुंचा सीएमडी के पास

RAKESH SONI

ठेका श्रमिकों के शोषण का मामला पहुंचा सीएमडी के पास

अरविंदो कंपनी द्वारा 1 साल से किया जा रहा है मजदूरों का शोषण

सारणी। वेस्टर्न कोलफील्ड पाथाखेड़ा एरिया में तवा टू में कार्यरत अरविंदो कंपनी मैं स्थानीय श्रमिकों के शोषण का मामला थमता नजर नहीं आ रहा मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने उक्त पूरे मामले का अध्ययन कर डब्ल्यूसीएल के जीएम सोमेंद्र कुंडू से मुलाकात कर श्रमिकों के हो रहे शोषण की तुरंत रोकथाम की बात कही परंतु जीएम द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया

सांसद प्रतिनिधि द्वारा जीएम को अल्टीमेटम देकर उक्त कंपनी में कार्यरत स्थानीय युवा एवं आदिवासी श्रमिकों के एटीएम , पासबुक श्रमिकों को जल्द प्राप्त हो इसके लिए उनके द्वारा एक्सिस बैंक शाखा बगडोना के ब्रांच मैनेजर से भी मुलाकात कर

श्रमिकों के शोषण में बैंक की भी संलिप्तता की बात कही जिस पर मैनेजर द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही कंपनी को पत्र लिखकर निर्देशित करेंगे कि हमारी बैंक में खुले सभी स्थानीय श्रमिकों के एटीएम, पासबुक जल्द

श्रमिकों को दिया जाए अन्यथा वहां कार्यरत सभी श्रमिकों के बैंक अकाउंट बैंक से बंद कर दिए जाएंगे इधरआए दिन श्रमिकों के प्रदर्शन के कारण अरविंदो कंपनी की पेटी कांट्रेक्टर कंपनी डीडी द्वारा कार्यरत श्रमिकों को कैंप में बुलाकर धीरे-धीरे एटीएम दिए जा रहे हैं

सांसद प्रतिनिधि द्वारा सांसद डीडी उईके को भी मामले से अवगत कराया गया जिस पर सांसद द्वारा तत्कालीन कोल इंडिया कंपनी के सीएमडी से दूरभाष पर चर्चा कर उक्त समस्या के शीघ्र समाधान की बात करते हुए श्रमिकों को कंपनी द्वारा 1 साल का डिफरेंस पेमेंट देने के लिए भी कहा गया बातचीत के दौरान कोल इंडिया के सीएमडी मनोज कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त पूरे घटनाक्रम की शीघ्र ही जांच कराकर स्थानीय श्रमिकों के साथ न्याय किया जाएगा

इनका है कहना

डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा में अरविंदो कंपनी में ठेका श्रमिकों के शोषण किया मामला सांसद जी द्वारा मुझे अवगत कराया गया है पूरी जांच कराकर जल्द समाधान करेंगे

मनोज कुमार

सीएमडी

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड

नागपुर

इनका है कहना

डब्ल्यूसीएल मै स्थानीय युवा, आदिवासी ठेका श्रमिकों का शोषण बहुत निंदनीय है मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच कर साक्षयो के साथ सांसद जी को अवगत कराया गया जिसके बाद उन्होंने सीएमडी से दूरभाष पर चर्चा करें शीघ्र समस्या का निदान करने की बात कही

जगन्नाथ डेहरिया

सांसद प्रतिनिधि

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!