करगिल के शहीदों की याद में शहीद भवन स्मारक पर जले कैंडल, रखा मौन

RAKESH SONI

करगिल के शहीदों की याद में शहीद भवन स्मारक पर जले कैंडल, रखा मौन

बैतूल। करगिल विजय दिवस 26 जुलाई के अवसर पर शहीद भवन परिसर में स्थित विजय स्तम्भ के सम्मुख कैंडल जलाकर करगिल युद्ध में अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को याद किया गया। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति (राष्ट्र रक्षा मिशन ) के पदाधिकारी, सदस्य व पोस्ट मैट्रिक ओबीसी छात्रावास की छात्राओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गौरतलब है कि करगिल युद्ध 60 दिनों तक चला था इस दौरान देश के 527 से अधिक सैनिक शहीद हुये और 1300 से अधिक घायल। आज करगिल दिवस के अवसर पर राष्ट्र रक्षा मिशन ने करगिल सहित 22 अंतराष्ट्रीय सरहदों के लिये राखियां भी पोस्ट की गई। शहीद भवन में संस्था अध्यक्ष गौरी पदम, सचिव भारत पदम, सहसचिव ईश्वर सोनी, वरिष्ठ सदस्य अरुण सूर्यवंशी, प्रज्ञा झगेकर, मेहर प्रभा परमार, नव्या अतुलकर सहित बड़ी संख्या में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं मौजूद थी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!