कारगिल विजय दिवस पर शहीद भवन स्मारक पर जले कैंडल, शहीदों की याद में रखा मौन राष्ट्र रक्षा मिशन के साथ खिलाड़ी, विद्यार्थी, समाजसेवी और सफाईकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि।

RAKESH SONI

कारगिल विजय दिवस पर शहीद भवन स्मारक पर जले कैंडल, शहीदों की याद में रखा मौन

राष्ट्र रक्षा मिशन के साथ खिलाड़ी, विद्यार्थी, समाजसेवी और सफाईकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि।

बैतूल। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के अवसर पर शहीद भवन परिसर में स्थित विजय स्तंभ के सम्मुख कैंडल जलाकर कारगिल युद्ध में अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को याद किया गया। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति (राष्ट्र रक्षा मिशन) के पदाधिकारी, सदस्य व पोस्ट मैट्रिक ओबीसी छात्रावास की अधीक्षिका व छात्राओं सहित कराते और हॉकी के खिलाडियों, समाजसेवी संगठनो ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला था। इस दौरान देश के 527 से अधिक सैनिक शहीद और 1300 से अधिक घायल हुये थे। शहीद भवन में संस्था अध्यक्ष गौरी पदम, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पण्डाग्रे, सह सचिव ईश्वर सोनी, प्रीति सोनी वरिष्ठ सदस्य अरुण सूर्यवंशी, सुमित नागले,प्रज्ञा झगेकर,नीलेश उपासे, समाजसेवी कविता मालवी, लता सोनी, पिंकी नामदेव, कावेरी झगेकर,अनिता माथनकर, चेताली गौर,कराते कोच महेंद्र सोनकर, खेलो इंडिया कोच तपेश साहू, अजय मिश्रा,नगर पालिका के एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मी सहित दो सैकड़ा से अधिक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं,कराते और हॉकी के खिलाड़ी मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!