महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शिविर का आयोजन, 90 महिलाएं प्रशिक्षित
नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्याय ने किया समापन, अन्य वार्डो में लगेंगे शिविर।
सारनी। पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में पिछले 4 दिनों से चल रहे कुटीर उद्योग प्रशिक्षण शिविर का शनिवार 26 नवंबर को समापन हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे के माध्यम से उक्त शिविर का आयोजन किया गया था। कुटीर उद्योग संबंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया था। 23 नवंबर को उक्त शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया महिलाओं को बीड़ी एवं झाड़ू बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद योगेश बरदे गणेश महस्की, पूर्व पार्षद रामू पवार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री बरदे ने बताया कि ऐसे शिविर अन्य वार्डों में भी जल्दी आयोजित किए जाएंगे। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने बताया कि पाथाखेड़ा में आयोजित शिविर में 60 महिलाएं बीड़ी बनाने एवं 30 महिलाएं झाड़ू बनाने के कार्य में पारंगत हुई। आमला सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से जल्द ही क्षेत्र में कुटीर उद्योग स्थापित किए जाएंगे। जिससे यहां की महिलाओं को सीधा रोजगार प्राप्त होगा। उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। सभी पार्षद एवम् पूरी परिषद इसके लिए संकल्पित। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।