पंडित प्रदीप मिश्रा से निर्दोष संत के समर्थन का किया आह्वान बापूजी पर हुए झूठे केस से कराया अवगत, किया साहित्य भेंट

RAKESH SONI

पंडित प्रदीप मिश्रा से निर्दोष संत के समर्थन का किया आह्वान
बापूजी पर हुए झूठे केस से कराया अवगत, किया साहित्य भेंट


बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के साधकों ने भोगीतेडा स्थित फॉर्महाउस में पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा जी को संत श्री आशारामजी बापू पर विगत 10 वर्ष पूर्व लगे झूठे आरोपों की जानकारी देकर उनके समर्थन में आगे आने का आह्वान किया। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने पंडित प्रदीप मिश्रा जी का शॉल, श्रीफल, माल्यार्पण व बापूजी का सत्साहित्य भेंट कर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात 10 वर्षों से जेल में बंद निर्दोष हिन्दू संत पर हुए झूठे केस की वर्तमान स्थिति से अवगत कराकर 50 वर्षों से उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवाकार्यों की जानकार दी। उन्होने कहा कि धर्मान्तरण रोकने वाले एक 86 वर्षीय हिन्दू संत को न्यायपालिका व केंद्र सरकार ने आज तक कोई राहत नही दी। श्री मदान ने बापूजी की पहल पर 25 दिसम्बर 2014 से मनाए जाने वाले तुलसी पूजन दिवस व 14 फरवरी 2007 से शुरू होने वाले मातृ पितृ पूजन दिवस की भी जानकारी देते हुए घर घर मे, मंदिरों में, विद्यालयों महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों में व्यापक रूप से इसे मनाए जाने हेतु शिवपुराण कथा में भक्तों से अपील करने का आग्रह किया। पंडित श्री मिश्राजी ने भी समिति जिलाध्यक्ष व साधकों को आश्वासन दिया कि वें जेल में बंद निर्दोष हिन्दू संत के समर्थन में अपनी कथा में अवश्य बोलेंगे। यह सुनकर समिति ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ मुलताई समिति के अध्यक्ष दिनेश बाथरे, श्रीमती प्रीति बाथरे, रुचित बाथरे, अजय देवकते, सुरेंद्र कुंभारे, मोहन मदान, सुजल टुटेजा, प्रवीण माने, शैलेन्द्र रघुवंशी, श्रीमती बबली रघुवंशी सहित अन्य साधक मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!