जगन्नाथ मंदिर सारनी में भजन कीर्तन कर गोविंदाओ ने मटकी फोड़ कर धूमधाम से जन्मष्टमी मनाया।

RAKESH SONI

जगन्नाथ मंदिर सारनी में भजन कीर्तन कर गोविंदाओ ने मटकी फोड़ कर धूमधाम से जन्मष्टमी मनाया।

सारनी:- नंद के घर आनंद भयो जय कंन्हैया लाल की हाथी घोड़ा बाल की जय कंन्हैया लाल की
श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सारनी कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उत्कल घासी समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष रंजीत डोंगरे , वरिष्ट सचिव देवेंद्र डोंगरे, युवा सचिव कीर्ति नायक ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी श्री जगन्नाथ मंदिर समिति सारनी एव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सारनी के सयुक्त तत्वावधान में वार्ड वासी व नगर भक्तजनों के माध्यम से धूमधाम से भगवान श्री जन्मोउत्सव मनाया गया जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भजन कीर्तिन महाआरती के माध्यम से सुंदर सुंदर कृष्ण , राम ,भोलेनाथ गणेश बाबा मठारदेव बजरंग बली जी की इत्यादि मधुर भजन कीर्तिन के साथ महाआरती व भारत माता की आरती गायी गई एव बाल गोपाल कृष्ण गोविंदाओ की झांकियो के माध्यम से मटकी फोड़ का मनमोहक दृश्य नजर आया और महाप्रसाद वितरण कर कार्यक़म को सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर समाज के सचिब निराकार सागर , संदीप डोंगरे, सहसचिव चन्द्रकान्त सोनी , सदस्य शिवम नागेश, महिला समिति अध्यक्ष माधवी सिंदूर सचिव निशा महानंद विरिष्ट सदस्य प्रीतम सिन्दूर, गजाधर डोंगरे, चम्पेश्वर डोंगरे, लावो डोंगरे, सुंदरम नागेश, सहसचिव दयानागेश, ,रवि सिंदूर , अर्जुन सिंदूर, राकेश डोंगरे, सुआदेई कुमार , काजल डोंगरे, बजरंग दल के ललन यादव , भजन गायक दिलीप बारस्कर, बिटू यादव, जय सिन्दूर , जय सोना , सुरेशन नागेश, एव समाज व नगर के भक्तजन धर्मप्रेमी वार्ड वासी भारी संख्या में मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!