महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है :- विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है :- विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे

टीकाबर्री, बोरदेही, दीपामंडई, भयावाड़ी पहुंची विकास यात्रा

आमला। विकास यात्रा के 11वे दिन में प्रवेश के साथ आमला विकासखंड के एक तिहाई ग्रामों से होते हुए विधानसभा के प्रमुख ग्रामीण व्यासायिक केंद्र बोरदेही पहुंची। विकास यात्रा के 11वें दिन की यात्रा का शुभारंभ ग्राम टीकाबर्री हुआ। विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में सांस्कृतिक मंच के लिए

विधायक निधि से 2 लाख रुपए राशि देने की घोषणा की। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि पिछले 10 दिनों में जैसे-जैसे विकास यात्रा गांव दर गांव आगे बढ़ रही है, यात्रा के प्रति आमजन के उत्साह से हम अभिभूत हैं। सभी का सहयोग हमें दुगनी ऊर्जा से सतत कार्य करने की प्रेरणा और शक्ति प्रदान करता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार के द्वारा कन्याओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ-साथ हमारी मातृशक्ति और बहनों के जीवन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है, यह योजना मध्यप्रदेश की माता-बहनों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगी। हमारी माता-बहनों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं सशक्त बनाएगी। सशक्त महिलाएं, समृद्ध समाज की प्रतीक है एवं समृद्ध समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

विकास यात्रा के दौरान विभिन्न भूमि पूजन एवं लोकार्पण संपन्न

विकास यात्रा के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम दीपामंडई एवं भयावाडी में क्रमश: 54.21 लाख एवं 36.91 लाख लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन एवं ग्राम खांड पिपरिया में 65.21 लाख लागत वाली नल जल योजना का लोकार्पण किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!