उगते सूरज को अर्घ्य देकर तोड़ा 48 घण्टे का कड़ा उपवास
विधायक डां योगेश पंडाग्रे ने छठ पूजा आयोजन की सराहना,दी भोजपुरी समाज को छठ पूजा की बधाई
सारनी। आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सतपुड़ा डैम सारनी पर भोजपुरी एकता मंच के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मैं भगवान सूर्य देव की प्रतिमा के समक्ष आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,भारत भारती शिक्षा संस्थान के संचालक एवं जल प्रहरी मोहन नागर,भोजपुर एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत सिहं,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पवार,थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वें,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजवे,समाजसेवी कैलाश मानेकर,एरिया पर्सनल मैनजर जितेन्द्र,पार्षद दशरथ सिंह जाट,पार्षद महेंद्र भारती,पार्षद गणेश मस्की,पार्षद योगेश बरडे,पार्षद मोहम्मद ताहिर,पार्षद जफर अंसारी, बबलू बामनकर की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पर्व के लगातार 48 घंटे उपवास रहकर छठ व्रतियों ने 31 अक्टूबर सुबह को उगते सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया और अपना उपवास तोड़ा। वही सारनी क्षेत्र के सतपुड़ा डैम,पाथाखेड़ा के शिव मंदिर,नांदिया घाट तेलिया डैम सहित कई स्थानों पर दो दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छठ पर्व पर उपवास रहने वाले उपासकों ने पानी में खड़े रहकर सूर्य भगवान की आराधना की। भोजपुर एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत सिहं,प्रमोद सिहं,लक्ष्मण साहू,जीपी सिहं, अरुन सिह,छविनाथ भारव्दाज,नन्हे सिहं, बाबू झा, संजीत चौघरी, ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से भोजपुरी एकता मंच द्वारा सतपुड़ा छठ घाट डैम पर यह भव्य कार्यक्रम आयोजन किया जाता है।
जिसमें भोजपुरी लोकगीत की प्रस्तुति मां वैष्णो देवी जागरण ग्रुप की गायक नम्रता कुशवाहा,सविता मिश्रा,असित विश्वास,सुनील सिहं एवं जबलपुर की मनीष कोरी ग्रुप की शानदार नृत्य तथा झांकियों की मनमोहक दृश्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। आपको बता दे की इस छठ पूजा के कार्यक्रम का आयोजन का पिछले बारह वर्षों से भोजपुरी एकता मंच सारनी व्दारा भव्य रूप में किया जा रहा है। डॉ योगेश पंडाग्रे ने भोजपुरी एकता मंच द्वारा आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। और मैं छठ पूजा की सभी भोजपुरी समाज के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। और छठी मैया से यह प्रार्थना करता हूं कि सारनी क्षेत्र विकास और उन्नति की ओर आगे बढ़े। और जब भी इस पावन पर्व में मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा सहयोग के लिए मौजूद रहूंगा। वही भारत भारती के संचालक शिक्षा संस्थान संचालक एवं जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि इस पावन पर्व में भगवान सूर्य की उपासना कर उगते एवं डूबते सूरज क़ो अर्घ्य देकर भगवान सूर्य से अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना की जाती है। यह एक ऐसा त्यौहार है पूरे विश्व में भोजपुरी समाज व्दारा धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मैं खुद पिछले दो वर्षों से इस पावन पर्व में सहभागी बनकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। और इस सफल आयोजन की भोजपुरी एकता मंच को शुभकामनाएं देता हूं जो प्रतिवर्ष इस तरह का भव्य पावन पर्व आयोजित करता है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मुझे विधायक जी द्वारा छठ घाट पर सुलभ शौचालय की समस्यां से अवगत कराया गया था आने वाले वर्ष जल्दी छठ घाट पर एक सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
और मुझसे जो भी बनेगा मैं छठ घाट स्थल के लिए करने हेतु तत्पर रहूंगा। वहीं नपा ठेकेदार दिलीप झोड़ के नेतृत्व में गोताखोरों की व्यवस्था की गई जिन्होंने सुबह शाम मौजूद रहकर किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने दी। नगर पालिका सारणी के सफाई विभाग द्वारा छठ घाट स्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। खासतौर पर मीडिया की शानदार कवरेज के कारण छठ पूजा का त्यौहार बैतूल जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में एक अलग ही पहचान बना चुकी है। वही कार्यक्रम के समापन में भोजपुरी एकता मंच के वरिष्ठ स्वर्गीय अवधेश सिंह की फोटो के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरक्षा की रही पूर्ण व्यवस्था
छठ घाट सतुपडा डैम पर 30 अक्टूबर तथा 31 अक्टूबर जगह जगह पर एसएफ एवं पुलिस के जवानों की तैनाती रही। जिसका समय समय पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राकेश कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे निरीक्षण करते रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बने रहने के लिए पुलिस चिन्हित स्थान पर वाहनों की पार्किंग कराई। इसीलिए इस बार जाम की स्थिति निर्मित नहीं हुई। छठ घाट स्थल पर मौजूद सैल्फी पाईट पर मौजूद पुलिस के जवानों की तैनात होने से किसी तरह की अनहोनी की घटना घटित नहीं हुई। सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने हर समय खुद मौजूद रहकर पुलिस जवान के साथ सुरक्षा की व्यवस्था का मोर्चो संभाल है। सबसे बड़ी बात यह रही कि अगर किसी ने किसी भी समस्या को थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे को अवगत कराया है तो उन्होंने तत्काल उसी समय निराकरण किया जो थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली की सराहनीय पहल है।
शानदार आतिशबाजी ने मोहा सबका मन
सतपुड़ा डैम में स्थित आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर आयोजित शानदार रंगबिरंगे आतिशबाजी ने श्रद्धालु एवं दर्शकों का मन मोहा। करीब 1 घंटे तक आसमान में रंगारंग आतिशबाजी देखने का मौका मिला यह आतिशबाजी पिछले 12 वर्षों से भोजपुरी एकता मंच द्वारा आयोजित की जाती है।
भोजपुरी एकता मंच ने किया सम्मानित
आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ पूजा के रंगारंग समापन पर आमला सारणी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एव प्रखर शिक्षाविद एवं जलप्रहरी मोहन नागर द्वारा छठ पूजा के सफल आयोजन मे सहयोग करने वाले नगर पालिका परिषद सारणी, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग,मां वैष्णो देवी जागरण ग्रुप, जबलपुर मनीष गोरी डांस एवं झांकी ग्रुप, राजपूत फायर छिंदवाड़ा,शर्मा टेंट हाउस सारणी, रूही डीजे परासिया, महिमा फोटो स्टूडियो पाथाखेड़ा,डीपीएस स्कूल बगड़ोना, साई लाइट सारणी,चाय व्यवस्था के लिये गोलू राजपूत, मनीष भारद्वाज ठेकुआ एवं फल प्रसाद के लिए लक्ष्मण साहू प्रकाश डेहरिया, गोताखोर वह सफाई कर्मियों को सम्मान किया गया।
आभार माना
भोजपुरी एकता मंच जिलाध्यक्ष रंजीत सिहं ने पुलिस प्रशासन,एमपीईबी,नगर पालिका,फायर विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पत्रकारों,मत्स्य विभाग,भोजपुरी एकता मंच के सदस्यों सहित सभी का आभार माना। और कहा कि किसी भी कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सबका साथ जरूरी है। तभी सफल कार्यक्रम का आयोजन होता है। और हर वर्ष इन सभी लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। और यही कारण है कि आज पूरे मध्यप्रदेश में सारनी छठ पूजा के लिए जाना जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग छठ पूजा का कार्यक्रम देखने आते हैं। इस अवसर पर संजय प्रजापति, सुभाष सिह, अंजनी सिह,विनय मदने, गोलू राजपूत,प्रविण सोनी,सुभाष चौरसिया, मिन्टू राय,परमेश्वर नागले,शिवनाथ सिह,सुनील सिह,मौजूद थे।