नपा सारनी में सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया

RAKESH SONI

नपा सारनी में सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 02 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल जिले के कुंडबकाजन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर नगर पालिका क्षेत्र के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

नगर पालिका हाल में कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ हुआ। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का प्रसारण किया गया। प्रभारी सीएमओ केके भावसार ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20-20 हजार की राशि का वितरण तीन हितग्राहियों को किया गया। योजना शाखा के रामराज यादव ने बताया कि वार्ड 6 की जैवंती धुर्वे, वार्ड 2 के मो. शकील एवं यास्मीन को उक्त राशि दी गई। इसी तरह पीएम स्वनिधि ‘जनसेवा योजना के तहत 10, 20 एवं 50 हजार के ऋण 9 हितग्राहियों को स्वीकृत किए गए। एनयूएलएम के रंजीत डोंगरे ने बताया कि वार्ड 4 के सुनील लोखंडे, 5 के सईद खान, 12 के दिलाजी देवी, जमीज, इंद्राकुमार स्वामी, वार्ड 2 के गुलाबराव आठनकर 26 के प्रीतम भूमरकर 6 के सूरज बरेलिया और वार्ड 1 के जय राठौर को उक्त ऋण वितरीत किए गए। कार्यक्रम में चंद्रमणि सोनी, प्रहलाद देशमुख, राजेश वागद्रे, सद्दाम अंसारी, दीपक मोहबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!