प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ के मिलन समारोह में आमला के विकास पर मंथन।

आमला। दादाजी लान रतेडा रोड आमला में प्रगतिशील व्यापारी संघ का मिलन समारोह स्वरविहार म्यूजिकल ग्रुप के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना, अतिथियों द्वारा गणेश पूजन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव डॉ. बी.पी चोरिया, जयंत सोनी, राजेंद्र मदान, पंजाबराव देशमुख ,सुरेंद्र सिंह यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,
इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना ,पर सभी अतिथियों एवं व्यापारियों द्वारा खड़े होकर प्रार्थना की गई। जबलपुर से आई रूपाली कुसुमकर द्वारा प्रस्तुत गीतों तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया…….. रोज रोज आंखों तले एक ही सपना डालें… सहित अन्य गीतों ने कार्यक्रम का समा बांध दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के देवेंद्र सिंह राजपूत ने प्रगतिशील व्यापारी संघ की स्थापना का उद्देश्य एवं व्यापारी को आने वाली समस्या एवं व्यापारी कभी रिटायर नहीं होता आदि बातों को रखा, सुभाष देशमुख द्वारा अपने भाषण में व्यापारियों को एकजुट होकर मिलजुल कर काम करने और संघ की
आवश्यकता क्यों होती है बातों पर अपने विचार रखें, संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा अपने भाषण में संघ द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्य की जानकारी एवं आगे की योजनाओं और व्यापारिक हित में किए जाने वाले कार्यों का विवरण रखा, कपिल सिसोदिया का भाषण सर्वाधिक समर्थन बटोरने में कामयाब रहा और चर्चा का विषय रहा उन्होंने आमला सारणी विधानसभा एक होने के बावजूद दोनों के बीच सुगम मार्ग ना होने की बात सहित विद्युत नगरी में विद्युत परियोजना शुरू ना होना आमला में रेलवे की रिक्त भूमि होने के बावजूद यहां कोई योजना का ना लाना उजड़ते शहर आमला सारणी के लोको ,बैच किचन वीरान कॉलोनी, खंडहर होते नगर, नगर फॉरेस्ट विभाग द्वारा संस्कार की लकड़ी उपलब्ध ना होना ,अतिथि जनप्रतिनिधि होना आदि मुद्दों को उठाया उन्होंने आव्हान किया कि लोकल फॉर वोकल के नारे को बुलंद किया जाए लोग ऑनलाइन खरीदना बंद करें जिससे हमारे नगर के व्यापारियों का हम से लगाव और उनका घर बसा रहे, साथ ही जनप्रतिनिधि अपने नगर अपने शहर के अपने लोग चूने ताकि इन अतिथियों को हमारी एकता और ताकत का एहसास हो जाए, सत्य प्रकाश बचले द्वारा आमला हॉस्पिटल कि इतनी बड़ी बिल्डिंग बनने के बावजूद वहां डॉ. की उपलब्धता ना होना खासकर महिला डॉक्टर की उपलब्धता ना होना तहसील स्तर पर निर्मित इस अस्पताल का स्मारक के रूप में खड़ा होना बड़ा दुख देता है आज किसी को यदि कोई छोटी भी समस्या हो जाए तो उसे बैतूल रिफर किया जाता है इन सभी मुद्दों को लेकर के व्यापारी संघ द्वारा आम जन से समर्थन मांगा है और इसे लेकर आने वाले समय मे बड़ा जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। सारणी से आए व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी उन्होंने बताया कि अभी-अभी 660 मेगावाट की एक परियोजना के टेंडर होने की बात कही गई जो कि बरसों से कहीं जा रही है जबकि शहर उजड़ चुका है लोग पलायन कर चुके हैं युवा बेरोजगार हो गए हैं और चुनावी वर्ष में यह घोषणा की गई है यह भी कहां तक पूर्ण होती है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। कार्यक्रम में आमला तहसील की पांच प्रतिभाओं जिनमें प्रज्ञा सोनी को एमबीबीएस की डिग्री , गामिनी नरवरे चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभा आर्य गाडरे सिविल जज , शिवानी रघुवंशी एमबीबीएस रेडियोलॉजिस्ट एवं नंदिनी अंबोलकर एयर होस्टेस बनने पर सम्मान पत्र प्रगतिशील व्यापारी संघ के गंज, मेन मार्केट, श्री राम मार्केट , जनपद मार्केट एवं रतेड़ा रोड मार्केट के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल ने किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार नितिन देशमुख एवम आभार प्रदर्शन संगठन के यशवंत चड़ोकार द्वारा किया गया इसके पश्चात सभी व्यापारियों ने साथ मिलकर खुशनुमा माहौल में स्नेह भोज किया