पवित्र नगरी में गायत्री परिवार की ब्रह्मवादनी बहने करवा रही अनुष्ठान 

RAKESH SONI

पवित्र नगरी में गायत्री परिवार की ब्रह्मवादनी बहने करवा रही अनुष्ठान 

मुलताई । पवित्र नगरी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है,अधिकांश घरों में भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई है अखिल विश्व गायत्री परिवार की ब्रह्मवादिनी बहनों ने श्री गणेश स्थापना से लेकर हवन पूजन तक घर घर में जा जाकर विधि विधान से हवन पूजन करवा कर धार्मिक कर्मकांड संपन्न करवा रही है इस कारण से नगर में या आसपास के गांव में श्रद्धालुओं के यहां आसानी से धार्मिक कर्मकांड संपन्न हो रहे हैं गायत्री परिवार के युवराज पवार योगेश साहू निर्मला चौधरी मीरा देशमुख अनुसया उकंडे गया साहू जया साहू मोहनी सूर्यवंशी निर्मला पवार रेखा पवार रेखा परिहार सहित अन्य परिजनो ने समय दान कर विधि विधान से पूजन संपन्न करवाए हैं,गायत्री परिवार की बहने धार्मिक कर्मकांड करने के साथ-साथ विभिन्न संस्कारों का महत्व बताकर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करती है तथा पर्यावरण सुधार के लिए अपने प्रिय जनों की स्मृति में पौधारोपण भी करवाती हैं। समाज सुधार के लिए गायत्री परिवार के कार्यक्रम निरंतर चलते रहते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!