नगर पालिका में सफाई कामगारों का हुआ बीपी, शुगर और टीबी का परीक्षण, 260 से ज्यादा कर्मियों की जांच। 

RAKESH SONI

नगर पालिका में सफाई कामगारों का हुआ बीपी, शुगर और टीबी का परीक्षण, 260 से ज्यादा कर्मियों की जांच। 

सारनी। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार 30 मार्च 2022 को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 260 से ज्यादा सफाई कामगारों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। मुख्यतः बीपी, शुगर एवं टीबी की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें जरूरी दवाएं भी दी गई।

नगर पालिका परिषद सारनी के सेनेटरी इंस्पेक्टर के.के. भावसार ने बताया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा देश में रोगियों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु टीबी उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 रखा गया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों की टीबी जांच की गई। इस हेतु नगर पालिका परिषद सारनी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग घोड़ाडोंगरी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कर्मियों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच के अलावा बीपी, शुगर एवं टीबी की जांच की गई। बलगम एवं एक्स-रे लेकर टीबी की संपूर्ण जांच की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमबीबीएस डॉ. मनीष डांगी, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. नेहा साहू, टीबी हारेगा देश, जीतेगा कैंपेन के एसटीएस दुर्गेश सारस्वत, सारिका लाल, जोएल डेविल, रजनी सिरसाम, गीता मंडल, मुकेश खातरकर, फार्मासिस्ट प्रवीण धोटे, प्रशांत, रोहित पंडोले समेत अन्य लोग उपस्थित थे। टीबी जांच के लिए मोबाइल एंबुलेंस बुलवाई गई। इसके अलावा सामान्य बीमारियों की दवाएं भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से वितरीत की गई। शाम तक नपा के 260 सफाई कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर नपा स्वास्थ्य शाखा के दिलीप भालेराव, राजेश बगाहे, राजेश वागद्रे, सफाई दरोगा जीवनलाल बोहित, सुपरवाइजर ललित सोना, श्याम सोनी, सतपाल सोना, संदीप डोंगरे, रामकरण पथरोट, किशोरी सोना, छंगाप्रसाद, कलाचंद सिंदूर समेत अन्य सफाई कामगार उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!