संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ है- जिला अध्यक्ष मण्डल कार्यालय में हुई बूथ अध्यक्षों की बैठक

RAKESH SONI

संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ है :-जिला अध्यक्ष

मण्डल कार्यालय में हुई बूथ अध्यक्षों की बैठक

सारनी। विधानसभा चुनाव में अभी 7 महीने बाकी है लेकिन भाजपा अभी से चुनावी मोड में आ गयी है। शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने सारनी मंडल कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की बैठक ली। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी सुधाकर पवार,जिला महामंत्री कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,नपा अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पवार सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि बूथ हमारी सबसे छोटी लेकिन संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। चुनाव में हार और जीत बूथ की सक्रियता के आधार पर तय होती है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग किसी न किसी रूप में भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित है। हमे प्रत्येक बूथ पर योजनाओं का प्रभारी बनाकर हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना है। बैठक में नगर मण्डल के सभी बूथों के अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!