अचानक ब्रेक नहीं लगने से बोलेरो वाहन पलटकर गिरी खाई में एक कामगार गंभीर

सारणी। बोलेरो वाहन MP-28 BD-2073 अनियंत्रित होकर बंदरिया घाट में पलटी हादसे में एक गंभीर बाकी को पाथाखेड़ा हस्पताल ले जाया गया । Wcl के कामगार जो कि जामई से होकर पाथाखेडा तवा खदान फस्ट सिफ़्ट के कामगार थे ।सुबह करीब 8 बजे के लगभग सारणी के पहले रामपुर और खेरवनी के बीच में बंदरिया घाट की आड मोड़ में बोलेरो कि तेज गति होने कि वजह से अनियंत्रित होकर पलटकर खाई में जा गिरी वहीं बोलेरो को बचने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया
प्रत्यक्ष दर्सी के कहे अनुसार बोलेरो वाहन में 10 कामगारों का होना बताया गया कामगार ,पंकज ठाकुर बड़कुही, निशांत चांदामेटा,घनश्याम वर्मा,चांदामेटा,पप्पू तीवारी पुरानी पेंचवली,इरशाद अंबाडा,चेतन परासिया देवेन्द्र परासिया,अरुण तानसी,आशिफ ,रंजीत से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जिसमें बैठे सभी कामगारों को चोट आई । अज्ञात सूत्रों के आधार पर जानकारी में पाया गया कि एक कामगार को गंभीर चोट लगने पर नागपुर महाराष्ट्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें अच्छा ट्रीटमेंट चालू होना बताया गया बाकी कामगारों को पाथाखेडा हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया ये सभी कामगार सारणी छेत्र में स्थित तवा खदान में कार्यरत है जबकि इन सभी कामगारों को wcl की तरफ से क्वाटर भी दी गई है बावजूद इसके ये सभी कामगार रोज इतनी दूर से आना जाना करते हैं। इसी प्रकार के हादसे पहले भी हो चुके है । बताया गया कि बीती रात में जोरदार बरसात होने की वजह से सड़क का गीला होना एवं गाड़ी के अचानक ब्रेक का नहीं लगना । हादसे का होना तय है ऐसी स्थति में वाहन चालक की जिम्मेदारी होती है । कि से गाड़ी का मेंटेनेंस बराबर रखे ओर बखूबी से अपनी जिम्मदारियों के साथ वाहन चलाए ।