रामरख्यानी स्टेडियम में 51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के साथ किया रक्तदान। 

RAKESH SONI

रामरख्यानी स्टेडियम में 51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के साथ किया रक्तदान। 

सारणी। स्थानीय रामरख्यानी स्टेडियम में जारी 51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में विधायक माननीय श्री योगेश पंडाग्रे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री किशोर बर्दे, बीजेपी मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, वरिष्ठ समाजसेवी, कमलेश शर्मा ,तिरुपति एरुलु , मुख्य अभियंता कैथवार साहब,थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे,गायत्री परिवार के टी के चौधरी ,रविशंकर पारखे, अमोल पानकर,देवेंद्र साहू ठाकुरदास पवार, मधु यादव ,दिनेश देशमुख तथा जिला एवं विकास खण्ड के गायत्री परिवार के वरिष्ठ गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं तथा हजारों नागरिकों ने यज्ञ भगवान को आहुति समर्पित कर सभी की खुशहाली के लिए यज्ञ भगवान से आशीर्वाद मांगा महायज्ञ में गुरु दीक्षा, विद्यारंभ पुंसवन ,आदि संस्कार भी हुए. संस्कार कराते हुए ब्रह्मवादिनी शकुंतला दीदी ने बताया कि हमें आहार विहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए, सवेरे जल्दी उठना चाहिए और खान-पान ऐसा रखना चाहिए जो हमें निरोग और स्वस्थ रखें, प्रातः सायं नियमित रूप से ध्यान, साधना करनी चाहिए और खुद की प्रसन्नता के साथ सभी को प्रसन्नता पहुंचाने का भाव रखना चाहिए .अच्छे कार्यों से ईश्वर कृपा शीघ्र मिलती है .

यज्ञ के दौरान जिला चिकित्सालय की ओर से लगे रक्तदान कैंप में 30 से अधिक परिजनों ने रक्तदान भी किया सायं दीपमहायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मवादिनी बहनों द्वारा आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी विषय पर व्याख्यान दिए. सोमवार को विविध संस्कार एवं पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा. गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के मुख्य प्रबंधक गुलाबराव पांसे तथा ट्रस्ट मण्डल सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!