ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बनाईआयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती

सारणी। इंदिरा गांधी अमर रहे आज दिनांक 19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी द्वारा पुराना बाजार पाथाखेड़ा इंदिरा जी की प्रतिमा के समक्ष इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प वर्षा कर कर मनाई गई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी विंग्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी द्वारा देश हित में किए गए कार्यों के याद किया गया जैसे कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण पृवी पर्स की समाप्ति पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कराया इसलिए नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने गरीबी मिटाने के लिए आंदोलन आंदोलन व कार्यक्रम चलाया देश आपके कार्यों के प्रति सदा ऋणी रहेगा आप को शत-शत नमन सादर आदरांजली अर्पित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसी श्री किशोर हेड़ाउ मोहम्मद इलियास भोला कांति पिंटीज नागले बटेश्वर आरती वसीम खान मनोज नागवंशी नईम खान सीएम बेले बंटी करोसिया राजेंद्र माने संगीता डेहरिया अनीता बेलवंशी ममता यादव पंचू खान मिथिलेश सिंह रामाश्रय वर्मा सोनू सोनी जगत यादव पिंटू मालवीय गुड्डू धोटे राकेश महाले प्रवीण पाल सतीश चौरे संभल सिंह राजा राजन आकाश भारती सौरभ मनोज वागादरे जुबेर खान दर्शन सिंह विजय उमराले राजेंद्र मानकर राज राकेश