अंधे कत्ल का 24 घंटे मे पर्दाफाश आरोपी गिरफतार 

RAKESH SONI

अंधे कत्ल का 24 घंटे मे पर्दाफाश आरोपी गिरफतार 

बैतुल। दिनांक 14.04.2023 की शाम थाना चिचोली के घोडादेव जंगल भीमपुर में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर रात्रि में ही पहुंच कर शव बरामद किया जिसकी मौके पर उपस्थित रिश्तेदारों ने मृतक की पहचान मदरसा पिता जिराती धुर्वे उम्र 50 साल निवासी ग्राम धावडाखार के रूप मे की जो दिन पहले ही महुआ बीनने जंगल आया बताया था। सूचना पर थाना पर मर्ग क्रमांक 35 / 2023 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया मृतक मदरसा धुर्वे का चिचोली अस्पताल से पीएम कराया गया। चिकित्सक से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमे मृतक की मृत्यु गले पर लैसीलेटरेटड चोट आने एवं रक्त बहने से होना लेख किया गया है। मर्ग जाँच पर थाना हाजा पर अपराध कमांक: 194 / 2023 धारा 302 भादवि0 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये सदेही जुग्गा धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसे शंका है कि मृतक मदरसा धुर्वे के द्वारा जादू टोना करके उसे नपुंसक बना दिया था और उसकी पत्नि से अवैध संबंध बनाये थे इसी शंका के कारण दिनांक 13.04.2023 को मदरसा उसे जंगल मे अकेले में मिला था बदला लेने के लिये उसने मदरसा के गले में पत्थर मारा जिससे उसके गले में चोट आई और वह जमीन पर गिर गया तब मदरसा को हाथ से खीचते हुये नाले के पास ले जाकर पत्तो से ढँक दिया था। उक्त प्रकरण में पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी जुग्गा धुर्वे को गिरफतार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी चिचोली के द्वारा की गई। प्रकरण में थाना प्रभारी झल्लार चौकी प्रभारी भीमपुर का भी सहयोग रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!