भाजयुमो ने गौवंश की तस्करी पर रोक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मुलताई। क्षेत्र में बढ़ती गोवंश की तस्करी पर रोक लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीओपी नम्रता सोंधिया को ज्ञापन सौंपा गयाl ज्ञापन में बताया गया कि मुलताई क्षेत्र में विगत दिनों से गोवंश की तस्करी बढ़ती जा रही है जिस पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही l मुलताई के कामथ तिराहा, प्रभात पट्टन चौकी के सामने से पुलिस की मिलीभगत से प्रतिदिन कई वाहन गुजरते हैं, लेकिन इस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती l कार्यकर्ताओं द्वारा गोवंश तस्करी पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की गई, गोवंश की तस्करी पर रोक नहीं लगाने पर भाजयुमो द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई l ज्ञापन देने वालों में
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री गगन साहू, जिला मंत्री अंचल भार्गव, मण्डल अध्यक्ष निखिल जैन, मण्डल महामंत्री सौरभ दुबे,नगर अध्यक्ष निखिल देशमुख यसराज शिवहरे, कुणाल साहू, नागेश पवार सुमित कोडले अभिषेक खंडेलवाल,यश साहू सुरेंद्र बोरबन वेदांत तारे,अक्षत जैन, ओम कसारे,पंकज गायकवाड दीपक दवन्डे,सौरभ पवार राजू गड़ेकर, सुभाष देशमुख शामिल है l