भाजपा का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

भौरा :- भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस दौरान पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा।भाजपा के 42वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को पूर्व विधायक सज्जन सिंह उईके के निवास पर आयोजित किया गया । भाजपा मंडल प्रभारी रंजीत सिंह ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुबह 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना और पार्टी के हितों के लिए कार्य का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित कर दुनिया के सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने के लिए जुझारू कार्यकर्ताओं के योगदान को भी सराहा। वही इस कार्यक्रम में श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके, अशोक नायक, रिंकू महेंद्र सिरोठिया,राजेंद्र साहू, पवन कावरे, बंटी अग्रवाल, बड़ू मिश्रा, श्रीमती किरण मर्सकोले, मोहित अग्रवाल, दिलीप माधव सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।