भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, सैकड़ों युवा शामिल।

RAKESH SONI

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, सैकड़ों युवा शामिल।

सारणी:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे की अध्यक्षता में भाजपा सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन रविवार को बगडोना में किया गया। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह किलेदार,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। बगडोना स्वागत द्वार से प्रारंभ हुई बाइक रैली, शोभापुर, पाथाखेड़ा के मुख्य मार्गो से होते हुए बीएमएस कार्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश जयसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश सहित पूरे विश्व में अपने कार्यो, निर्णयों और जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियांवयन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 वर्षों में मां भारती को विश्वगुरु बनाने में अपना सफल योगदान प्रदान किया है। 2014 से जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार बनी है। तब से उन्होंने अनवरत देश तथा देश के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हुए विकास की किरण को गांव के गरीब परिवार, महिलाओं, युवाओं, मजदूरों तथा किसानों के घर तक पहुंचाया है। इससे अंत्योदय का सपना साकार किया है। मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख ने कहा कि आज शौचालय, महिलाओं के बैंक में जनधन खाते, गांवो में बिजली, गैस कनेक्शन, गरीब परिवारों को आवास, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, बेटियों की शिक्षा, गरीब व अनुसूचित बच्चों को छात्रवृत्ति, किसानों को किसान सम्मान निधि से आर्थिक सहायता, युवाओं को कौशल विकास केंद्र के माध्यम से सब रोजगार से जोड़ना तथा रोजगार के लिए सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार के प्रबंधन, दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के आगे पूरा विश्व नत मस्तक दिखायी दिया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!