भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने प्रार्थना को दी श्रद्धांजलि
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने मनोबल को हमेशा ऊंचा रखकर काम करना चाहिए और अगर भविष्य में कोई ऐसी समस्या या शारीरिक मानसिक कष्ट होता है तो उसके लिए जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी और खेल अधिकारियों से संपर्क करके उस समस्या का हल करे तुरन्त निकाल सकते है इसके लिए किसी खिलाडी को कोई गलत कदम नही उठाना चाहिए
नितेश राजपूत ने कहा की खिलाडी अपने आप में अन्य लोगों से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है छोटी छोटी कठिनाईयों से निराश न होकर मजबूती से सामना करते हुए आगामी भविष्य की ओर देखना चाहिए
प्रार्थना को श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे सभी खिलाड़ियों और खेल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित की गई ,इसके साथ-साथ कुछ मिनटों का मौन धारण भी किया गया इस अवसर पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट,भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,खेल प्रकोष्ठ के नितेश राजपूत,सुरेंद्र महाले,गोलू देशमुख,अभिषेक देशमुख,प्रवीण बाथरी,अनिल गंगारे,मुकेश पाराधे, राहुल राठौर,राहुल मालवीय, जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील,वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश वाजपाई ,शारिक खान,खेल समन्वयक राम नारायण शुक्ला, कराते कोच महेंद्र सोनकर,हॉकी कोच तपेश साहू उपस्थित थे