45 दिवसीय हज यात्रा में हज यात्रियों से सोशल मिडिया और फोन से सम्पर्क में रहेगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
मोर्चा रहेगा हज यात्रियों का ख्याल।
बैतूल। हज कमेटी म.प्र के माध्यम से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रिओं को वैक्सीन लगाने, स्वास्थ्य परीक्षण, पोलियो डोज का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण ( ट्रेनिंग ) का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्धारा तरंग मैरिज लॉन में 25 मई गुरुवार को
आयोजित किया जा रहा है
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शारिक खान ने बताया कि छिंदवाड़ा के हज मास्टर ट्रेनर मोहम्मद साबिर हाजियो का हज के एक – एक अरकान से वाकिफ करवाएंगे इसके साथ साथ प्रोजेक्टर पर भी इसका प्रसारण करके हज के सभी स्थलों एवं अरकानों को प्रदर्शित किया जाएगा जिससे हज यात्रियों को हज मुकम्मल
करने मे कोई परेशानी नही होंगी इसके साथ साथ 45 दिवसीय यात्रा पर हज यात्रियों के सोशल मिडिया व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जायेगा और इमरजेंसी नम्बर दिए जायेंगे जिससे हज यात्री विदेश में किसी भी समस्या के लिए संपर्क करके हर संभव मदद मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी के माध्यम से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से संपर्क करके कि जा सकेंगी
अ.स मोर्चा जिला महामंत्री नूर खान ने बताया कि जुमेरात गुरुवार सुबह 9 बजे वेक्सिनेश प्रारंभ कर दिया जायेगा और उसके बाद तिलावते कुरान के साथ प्रोग्राम का आगाज किया जाएगा जिसमें जिले के सभी 60 हज यात्रियों को दावत नामा भेजा गया है दिन भर ट्रैनिंग का कार्यक्रम आयोजित होंगा मोर्चा के सोशल मिडिया प्रभारी शेख सलीम ने बताया कि हाज़ियो को जन प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम भी आयोजित होंगा