लाभार्थी संपर्क अभियान हेतु भाजपा मंडल सारणी की कार्यशाला संपन्न। तीनों सेक्टरों में प्रभारी हुए नियुक्त।

RAKESH SONI

लाभार्थी संपर्क अभियान हेतु भाजपा मंडल सारणी की कार्यशाला संपन्न।

तीनों सेक्टरों में प्रभारी हुए नियुक्त।

सारनी। भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम के नेतृत्व में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला भाजपा मंडल सारणी में संपन्न की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रशिक्षक के रूप में मंडल प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पंवार एवं विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे की उपस्थित में कार्यक्रम की शुरुआत

मां भारती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यशाला मे मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम द्वारा कार्यकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया मंडल प्रभारी सुधाकर पवार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि लाभार्थी संपर्क अभियान में वार्ड के पार्षद बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के आईटी सेल के साथ टोली बनाकर वार्ड में घर घर जाकर जितने भी लाभार्थी है ।

केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं का जिन्होंने लाभ लिया है उनसे संपर्क करना है जैसे उज्ज्वला योजना लाडली बहन योजना संबल योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना जिन्होंने भी इन योजनाओं का वर्तमान में लाभ ले लिया है या ले रहे हैं ऐसे लोगों से संपर्क करके उनकी यथास्थिति एवं योजनाओं के बारे में उनसे वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से जानकारी प्राप्त करनी है। इस अभियान हेतु तीनों सेक्टरों के अलग-अलग प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसमें सारणी के प्रभारी भीम बहादुर थापा एवं सह प्रभारी कृष्णा साहू पाथाखेड़ा सेक्टर के प्रभारी योगेश बर्डे सहप्रभारी गणेश मस्की शोभापुर सेक्टर प्रभारी प्रकाश शिवहरे सहप्रभारी जगदीश पंवार को नियुक्त किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधा चंद्रा प्रकाश शिवहरे रेवा शंकर मगरदे रविंद्र देशमुख कृष्णा साहू शिबू सिंह विनय मदने कुबेर डोंगरे सतीश चौरे मुकेश यादव ज्योति नागले छाया अतुलकर प्रकाश डेहरिया विन्नी रायसंजय लोखंडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!