क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को बंद कराने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की शिकायत

RAKESH SONI

क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को बंद कराने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की शिकायत।


सारनी। इन दिनों नगर पालिका क्षेत्र के 36 वार्डों में बेखौफ होकर अवैध शराब का व्यापार तेजी से चल रहा है। जिस पर अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा। इतना ही नहीं शाम होते ही कई सामाजिक व धार्मिक स्थल शराबियों का अड्डा बन जाते हैं। इन सभी को ध्यान में रखते हुए। गली गली में बिक रही शराब को बंद कराने की मुहिम भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने छेड़ी है। जिससे शराब का अवैध कारोबार करने वाले ठेकेदार समेत हाथ भट्टी देसी शराब का व्यापार करने वाले भी खौफजदा हैं। सारनी थाना प्रभारी को शिकायत कर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में लाइसेंसी शराब ठेकेदारों के द्वारा दुकान से शराब बेचने के अलावा पूरे नगरी क्षेत्र में बेखौफ होकर अवैध शराब पहुंचाई जा रही है। अंग्रेजी शराब की सेलिंग बढ़ाने और मोटा मुनाफा कमाने की मंशा से ठेकेदारों के इशारे पर उनके नुमाइंदे सुबह 5 बजे से ग्रामीण क्षेत्रों तक भारी मात्रा में शराब पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। उन्होंने बताया कि 36 वार्डों में इन दिनों जगह-जगह बिक रही अवैध शराब के कारोबार पर सारनी थाना प्रभारी को शिकायत कर अंकुश लगाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र के लोगों को असामाजिक तत्वों से हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस कब होगी सख्त

सारनी में पदस्थ होते ही एसडीओपी रोशन कुमार जैन एक्शन मूड में नजर आए। गौरतलब है कि 3 मई को बगडोना में संचालित बंजारा होटल से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर और बगडोना में शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस सख्त है इस बात का एहसास दिलाया। इतना ही नहीं ढाबों को मयखाना बनाने वाले संचालक भी पुलिस की इस कार्रवाई से खौफदा थे। उसके बाद से शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की दिलचस्पी न दिखाने से उनके हौसले लगातार बढ़ रहे।

रात होते ही सार्वजनिक,धार्मिक स्थल बन जाते शराबियों का अड्डा

रात होते ही कई असामाजिक तत्व सार्वजनिक व धार्मिक स्थल को अपने शराब का अड्डा बना लेते हैं। जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो स्थिति विवाद तक उत्पन्न हो जाती है। सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोग शराबियों के चलते आने से कतराते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए अब क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डे और शराबियों पर अंकुश लगाने की पहल पुलिस प्रशासन को करनी होगी। जिससे शराब का अवैध कारोबार करने वाले समेत सार्वजनिक स्थलों का माहौल खराब करने वाले शराबियों तक में पुलिस का खौफ बैठ सके।

अवैध शराब को लेकर शिकायत आई है। पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक पुलिस के द्वारा लगभग 20 जगहों पर कार्रवाई की गई है।

रत्नाकर हिंगवे
थाना प्रभारी सारनी

3 मई के बाद से भी अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। आगे भी कहीं से सूचना आएगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

रोशन जैन
एसडीओपी सारनी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!