सारणी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आईपीएल सट्टा लिखने वालों को 42000 रु नगदी के साथ दबोचा। 

RAKESH SONI

सारणी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आईपीएल सट्टा लिखने वालों को 42000 रु नगदी के साथ दबोचा। 

सारणी।शनिवार को सारणी थाना अंतर्गत पाथाखेडा घोड़ाडोंगरी पुलिस अधिकारियों द्वारा  सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। थाना सारणी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरीके निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनीश्रीमान एसडीम महोदय रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में आईपीएल सट्टा सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज थाना सारणी पर 3आईपीएल के सट्टा पकड़े गए जिसमें पांच आरोपी हरिओम यादव हरिओम साहू सागर पवार रोहित अग्रवाल पंकज खड़े द्वारा नगदी राशि ₹42000 वह करीबन ₹55000 का ट्रांजैक्शन होना पाया गया आईपीएल में इनके द्वारा नीलेश् गुड्डू पवार को आईपीएल का सट्टा उतारना पाया गया इसी प्रकार सट्टा पर्ची लिखने वाले कुल 7 आरोपियों तपन मंडल दिनेश उर्फ गोलू डगोरिया संतोष प्रजापति रोहित अग्रवाल हरिओम साहू मनोज बेले वह दीपक साहू को रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची व नकदी ₹13500 विधिवत जब तक की है उक्त कार्रवाई में थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी के अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग रहा

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!