पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने चोरी की बाईक , बाइक के पार्ट्स बिजली के तार आदि सामग्री बरामद कि। 

RAKESH SONI

पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने चोरी की बाईक , बाइक के पार्ट्स बिजली के तार आदि सामग्री बरामद कि। 

मुलताई। एक युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स पानी की मोटर सहित अन्य सामान बरामद किया है उसकी जानकारी मुलताई पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिसमें कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस,अधीक्षक नीरज सोनी व्दारा जिला बैतूल मे घटित हो रही चोरी की वारदात पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा में निर्देशन में ग्राम मयावाडी रोड दुनावा कबाड़ से चोरी के संदेह के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 22.05.23 को मुखबिर सूचना पर ग्राम दुनावा मयावाडी रोड पर आरोपी आषीश उर्फ राजेश पिता सेवकराम चौधरी जाति पवार उम्र 24 साल निवासी रायवासा थाना पाडुरना जिला छिन्दवाडा से चोरी के संदेह मे 04 मोटर सायकिल, बिजली की मोटर, एवं एक बन्डल पोल एक्सटेंशन मे लगने वाला एल्यूमिनियम तार वजनी 50 किग्रा. करीबन तथा 03 मोटर सायकिल की बैटरियां व 02 मोटर सायकिल के 02 मंडगाड एवं मोटर सायकिल का साइलेंसर जप्त किए गए जिसके संबंध मे आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी से उक्त सामान व मोटर सायकिल वगैरह के संबंध में रजिस्ट्रेशन एवं वैध कागजात (बिल) प्रस्तुत नही किया गया । जिस पर मामला चोरी के संदेह का पाया
जाने से आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी के विरुद्ध अपराध पाया जाने से आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी के कब्जे से जप्त किया गया। बाद आरोपी आषीश उर्फ राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!