बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई पकड़ी 32लाख से अधिक की शराब पिकअप से कर रहे थे तस्करी , एक आरोपी भी गिरफ्तार

RAKESH SONI

बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई पकड़ी 32लाख से अधिक की शराब

पिकअप से कर रहे थे तस्करी , एक आरोपी भी गिरफ्तार

बैतूल। थाना मोहदा जिला बैतूल के अपराध क्र. 194/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 में चैकिंग नाका ग्राम देसली थाना मोहदा खण्डवा बैतूल रोड में चेकिंग के दौरान आज दिनांक 21.10.2023 को खण्डवा की और से बैतूल जाते समय टाटा कम्पनी का पीकअप क्र. UP15FT1984 को रोक कर चेक किया गया जिसमे 95 नग खड़ड़े के कार्टुन में व्हिस्की शराब होना पाई गई। जिसे खोलकर चेक करने पर 90 कार्टुन जिसमे प्रत्येक कार्टुन में 750 एम. एल. के 06 नग एवं 60 एम.एल. के 05 कार्टुन जिसमें कुल 150 नग क्वाटर सम्पुर्ण शराब कुल 450 लीटर कीमती करीबन 3253500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त टाटा योध्दा 1700 मिनी डोर क्र.UP1SFT1984 कीमती करीबन 1400000 लाख रुपये आरोपी चालक सोनू कुमार पिता बालकिशन जाटव उम्र 39 साल निवासी किनोनी थाना रोहटा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से साक्षीगणों के समक्ष कुल मसरुका 4653500 रुपये का जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती कमला जोशी एसडीओपी महोदय श्री भुपेन्द्र सिंह मोर्य के मार्गदर्शन में की गई सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उनि नेपाल सिंह ठाकुर सउनि हुकुम बिल्लौरे, प्रआर 374 अहमद अली आर 126 रमेश चौहान एवं आर शम्भुदयाल चौरे आर 661 अमोलक चौहान आर जगदीश की मुख्य भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!