बैतूल पहुंची साईकिलिस्ट मुस्कान रघुवंशी का भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने किया स्वागत सम्मान
भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक रवि लोट के नेतृत्व में किया सम्मान
बैतूल। कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकल यात्रा पर निकली अशोकनगर की 23 वर्षी मुस्कान रघुवंशी का रविवार को बैतूल पहुंची। इस दौरान भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक रवि लोट के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अंबेडकर चौक स्थित आई लव बैतूल सेल्फी प्वाइंट पर मुस्कान रघुवंशी का भव्य स्वागत किया।
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट ने बताया की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुस्कान रघुवंशी 1 फरवरी से जम्मू से साइकिल द्वारा यात्रा करते हुए कन्याकुमारी जा रही हैं।करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा उनकी पूरी हो चुकी है। महिलाओ के सपने पूरे करने के संदेश को लेकर और इसके पहले नर्मदा परिक्रमा भी की है जो 33 सो किलो मीटर की यात्रा कर चुकी है बैतूल पहुंचने पर उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू,गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,खेल प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नितेश राजपूत,वतन मिश्रा सुरेंद्र महाले,अजय साहू,महिला मोर्चा गंज मंडल अध्यक्ष नीलम वागद्रे, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शारिक खान,बंटी खातरकर,विराट पवार सहित अन्य युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।