भोपाल की जनपरिषद ने पूरे देश में बनाए 200 चैप्टर्स

RAKESH SONI

भोपाल की जनपरिषद ने पूरे देश में बनाए 200 चैप्टर्स

शाहपुर । अग्रणी संस्था जन परिषद ने अपना बिस्तार करते हुए देश भर में 200 चैप्टर्स बना लिए हैं l उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी एवम उपाध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री महान भारत सागर ने संस्था के होली पूर्व मिलन समारोह में दी l तद उपरान्त संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजसेवी अरविंद श्रीवास्तव ने अध्यक्ष श्री त्रिपाठी जी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया l चैप्टर्स बनाने में अग्रणी रहे अतुल कुलश्रेष्ठ , संयोजक राम जी श्रीवास्तव , श्री रवि बिलगैया , नितिन श्रीवास्तव , संगीता होला, गोविंद चौरसिया, आशीष सोनी , हर्षल बजाज, दीपाली सिन्हा एवम विजय दीक्षित को सम्मानित किया गया l संस्था के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और अधिक हो गई है l श्री महान भारत सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सितंबर के अंतिम सप्ताह में पर्यावरण पर केंद्रित जन परिषद की आगामी दसवीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस एवम अवार्ड सेरेमनी दुबई में आयोजित किया जाना तय हुआ है l आभार प्रदर्शन विनोद श्रीवास्तव ने किया l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!