रामरख्यानी स्टेडियम में हुआ 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन। 

RAKESH SONI

रामरख्यानी स्टेडियम में हुआ 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन। 

 

सारणी। स्थानीय रामरख्यानी स्टेडियम में 16 से 19 दिसंबर तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा जो कि गायत्री परिवार शाखा सारणी तथा नगर व जिले के विविध धार्मिक सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संपन्न होगा। इस महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली 16 दिसंबर को सारणी आएगी।

 

महायज्ञ स्थल का भूमिपूजन मुख्य अतिथि माननीय श्री योगेश पंडाग्रे विधायक महोदय एवं विशिष्ट अतिथि श्री किशोर बर्दे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारणी ,श्री जगदीश पवार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुख्य अभियंता वी के कैथवार , अनिल मेहरा अतिरिक्त मुख्य अभियंता मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ,श्री भीम बहादुर थापा, श्री रंजीत सिंह श्री सुधा चंद्रा, डॉ रघुवंशी, नवनिर्वाचित पार्षद गण व अन्य जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों ,पत्रकार बंधुओं व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!