कजरी बिरहा समारोह अंतिम तैयारियो को लेकर भोजपुरी समाज बैठक हुई संपन्न
सांसद डीडी उईके एवं विधायक डां योगेश पंडाग्रे की उपस्थिति में संपन्न होगा रंगारंग भोजपुरी लोकगीतों का कार्यक्रम
नपा अध्यक्ष ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये
सारनी। मध्यप्रदेश शासन सांस्कृतिक विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के प्रतिष्ठित आयोजन कजरी-बिरहा समारोह का आयोजन कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के ऑफिसर क्लब के सभागृह में 9 एवं 10 जुलाई को शाम सात बजे आयोजित किया जाएगा।
जिसको लेकर भोजपुरी एकता मंच तत्वधान में भोजपुरी समाज की अतिंम दौर की बैठक का आयोजन पाथाखेड़ा ऑफिसर क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें भोजपुरी जिसमें सभी भोजपुरी समाज से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने विचार दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी ली। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके,आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पंवार अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोजपुरी एकता मंच के कमलेश सिंह , जीपी सिह , लक्ष्मण साहू,राजेश सिन्हा,अरुण सिंह नन्हे सिंह,प्रमोद सिंह, छविनाथ भारव्दाज,संजीत चौधरी ने बताया कि 9 जुलाई को प्रीति झा तिवारी के माध्यम से लोग पतंग नाटक प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा और रिंकी कुमारी पांडेय पटना के माध्यम से कजरी-बिरहा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। जबकि दूसरे दिन 10 जुलाई को प्रीति झा तिवारी लोग पतंग नाटक प्रस्तुति अनामिका वर्मा दिल्ली के माध्यम से कजरी-बिरहा का गायन विजय मिश्रा पटना के माध्यम से नृत्य की प्रस्तुति देने का कार्य किया जाएगा,उन्होंने नगर पालिका परिषद सारनी के अंतर्गत 36 वार्डों में निवास करने वाले उत्तर भारतीयों से दो दिवसीय आयोजित होने वाले कजरी-बिरहा समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रजीत सिंह ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांस्कृतिक पर्यटन धार्मिक न्याय एवं धर्म विभाग मध्यप्रदेश शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के माध्यम से एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से कजरी-बिरहा समारोह का आयोजन होते चला रहा है इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तरभारत का सबसे चर्चित और स्वादिष्ट व्यंजन लिट्टी चोखा का आयोजन भी किया जाएगा।
कजरी समारोह के स्थानीय समन्वयक कमलेश सिंह ने बताया कजरी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं पटना के लोक कलाकार एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सामूहिक भोजपुरी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। भोजपुरी एकता मंच के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वहां लोगों लोकगीत परंपरागत गीत का शौक रखते हैं वह सभी लोगों को दो दिवसीय कजरी-बिरहा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील आयोजक समिति के माध्यम से की गई है। आज भोजपुरी एकता मंच के सभी सदस्य की एक बैठक ऑफिसर क्लब मे आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भीम बहादूर थापा ने आफिसर क्लब का दौरा कर सभा ग्रह एव साफ सफाई व्यवस्था का निरिक्षण कर भोजपुरी एकता मंच के सदस्यो को शुभ कामनाए दी एव इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के सुभाष सिंह, मुकेश यादव, सुभाष चौरसिया, संजय सिंह, मिंटू राय, शिबू सिंह, धर्मेंद्र राय, रमेश सिंह, पियूष, बाबू झा, कैलाश पाटिल , हलचल गुप्ता , सुनील सिह उपस्थित थे।