भोजपुरी एकता मंच ने छठ के बाद मतदान किए जाने की मांग
नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय में सौपा ज्ञापन

सारनी। संपूर्ण हिंदुस्तान में आस्था और विश्वास का महापर्व छठ बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।छठ पर्व के बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि आगे किया जाने की मांग भोजपुरी एकता मंच के पदाधिकारी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के नाम सारनी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया को भोजपुरी एकता मंच के पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिह ने बताया कि छठ पूजा महोत्सव भारतीय पर्व है तथा पूरे भारतवर्ष में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।इस वर्ष छठ पूजा महोत्सव 19 एवं 20 नवम्बर को है। इस महोत्सव का शुभारंभ 17 नवम्बर को होगा तथा इसका समापन 20 नवम्बर को होगा। मध्यप्रदेश में भोजपुरी समाज के लोगों की संख्या लगभग 40 लाख से अधिक है। जबकि जिला बैतूल में मुलताई,बैतूल, घोड़ाडोंगरी,भैसदेही, सारनी में भोजपूरी समाज छठ पूजा का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। सारनी नगर पालिका क्षेत्र में ही भोजपुरी समाज बहुत संख्यक मात्रा में निवास करते है जो छठ पूजा में अपने गृह क्षेत्र उत्तरप्रदेश, बिहार,झारखंड, उत्तराखंड त्यौहार बनाने जाते है।सारनी, पाथाखेड़ा,शोभापुर, बगडोना में जो भोजपूरी समाज छठ पूजा त्यौहार बनाता है वह मतदान करने से वंचीत रह जायेगा। जिस दिन मतदान की तिथि है उसी दिन से ही महिलाएं व्रत रखेंगे ऐसे में लंबे लाइन कतार में खड़े होकर मतदान नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से मतदान का प्रतिशत कम होगा ऐसी स्थिति को देखते हुए मतदान प्रभावित न हो इसके लिए मतदान की तिथि बढ़ाई जाने की मांग की जा रही है।मध्यप्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को सम्पन्न होना है। तथा छठ पूजा महोत्सव भी 17 नवम्बर से प्रारंभ होकर 20 नवम्बर तक चलेगा। इसलिए छठ पूजा महोत्सव में सभी वर्ग के लोग सम्मिलित रहेंगे तथा अपने-अपने परिवार के साथ छठ पूजा की तैयारियों में लगे रहेगें।ऐसी स्थिति में उक्त दिनांक को मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा। भोजपुरी समाज की ओर से भोजपुरी एकता मंच मांग करता है कि जिस तरह राजस्थान प्रदेश की तरह मध्यप्रदेश में भी मतदान की तिथि छठ पूजा महोत्सव के पश्चात् रखी जाये,जिससे कि भोजपुरी समाज के लोग भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले कर अपने मताधिकारका प्रयोग कर सकें। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रजीत सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मण साहू,गया प्रसाद सिंह लोधी,विक्की सिंह,प्रदीप सिन्हा,प्रमोद सिंह, मुकेश यादव, सुभाष सिंह,भूषण कांति ने तहसिलदार को पत्र सौपा।