आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाने हेतु भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन।
घोड़ाडोंगरी। भारतीय मजदूर संघ से संबंध अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला बैतूल में चोपना क्षेत्र के किसानों के द्वारा बी एम एस के जिला सह मंत्री हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में थाना प्रभारी चोपना को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि
घोड़ाडोंगरी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत शक्तिगढ़, बादलपुर एवं डेहरी आमढाना के किसानों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिवर्ष गेहु कटाई के बाद पशुओं को दिन रात आवारा छोड़ दिया जाता है जिससे गर्मी के दिनों में कृषि कार्य करने वाले किसानों के फसल को पशुओं द्वारा बर्बाद कर दिया जाता है किसानों की मांग है कि पशु मालिक अपने पशुओं की व्यवस्था अभी तक जैसे करते हैं उसी प्रकार आगामी समय में भी करें। घर में बांधकर रखे या चराने की समुचित व्यवस्था करे जिससे किसानों को कोई दिक्कत न हो पशुओं को आवारा छोड़ने से रोकने हेतु तीनों पंचायतों का प्रस्ताव ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया है संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही कलेक्टर महोदय एवं तहसीलदार महोदय को भी ज्ञापन सौंपकर आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जाएगी
संगठन के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपकर उक्त विषय पर विचार कर इन पंचायतों के माध्यम से ग्रामों में आम सूचना जारी कर पशुओं को ना छोड़ने हेतु आदेश जारी किये जायें अन्यथा संगठन को आन्दोलन के लिये विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होंगी।
इस अवसर पर कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के सदस्य रंजीत, सिंह धुन्ना बैठे, ओझा चांगड़ी, कमलेश शीलू ,मानक ,बलिराम ,दौलत सिंह खामी ,निर्मल मंडल ,विजय मंडल ,आदि लोग उपस्थित थे