भारतीय किसान यूनियन ने ग्रामीण क्षेत्र बिजली की समस्या को ले कर मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन
7 दिनों में समस्या का निराकरण करने की मांग
घोड़ाडोंगरी। भारतीय किसान यूनियन बैतूल जिला अशोक इईके के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने घोड़ाडोंगरी बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री सदीप मेश्राम को ज्ञापन सौंपा कह कहा कि मध्यप्रदेश का किसान मध्यप्रदेश सरकार विपरीत परिस्थितियों में अथक परिश्रम कर देश कै अन्न पैदा कर देता है यह बात मध्यप्रदेश सरकार को कर्मन जैसे पुरुस्कार दिया कर गौरव बडाने का काम किया वहीं बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज भी किसान समस्याओं से झूज रहा है ध्यानाकर्षक आकर्षित कर बताया कि विकास खण्ड घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत केरिया माथनी फाडका मरकाढाना जाजलपुर सेमरताल ग्रामीण क्षेत्र के किसानों लो वोल्टेज के कारण कृषि विधुत पंप चालू नहीं कर पा रहे हैं जिसमें वर्तमान समय में किसान बुवाई व फसल की सिचाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे रबी की फसलें प्रभावित हो रही है एड राकेश महाले किसान जिला प्रवक्ता ने बताया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विधुत लाईन 24 घन्टे घरेलू वह कृषि के लिए 10 घटे दिया जाता प्रासंगिक है फिर भी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जो कि किसानों को परेशानी में डाल रही है अतः 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुऐ शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का समाधान किया जाये अन्यथा किसान किसान यूनियन के द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपा वालों में अशोक इईके एड राकेश महाले छतरपुर सरपंच कैलाश वरकड़े राजु नर्रे बंलसिह इईके सुनिल इईके इईके सुखमन सलाम सरकार इवने देवेंद्र नामदेव सहित ग्रामीण क्षेत्र की किसान उपस्थित हुऐ ।