बाबा मठारदेव मेले में हुई गले से सोने का चैन चोरी के संबंध में भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन।

सारणी। बाबा मठारदेव मेले में दिनांक 15 तारीख को तलहटी मंदिर में पूजा करते समय नगर पालिका कर्मचारी श्रीमती त्रिपुरा सागर के गले से सोने का चैन जिस चोर के द्वारा खींच कर भागने का काम किया गया है पीड़िता के द्वारा तुरंत सारणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई परंतु आज दिनांक तक इसका कोई सुराग नहीं मिला, सबसे ज्यादा जांच का विषय तो यह है की जिस समय महिला कर्मचारी के गले से सोने का चैन चोरी हुई है, उस समय तलहटी मंदिर परिसर का सीसीटीवी कैमरा बंद था और बिजली भी तलहटी मंदिर परिसर का बंद था, बाकी संपूर्ण मेले के सीसीटीवी कैमरे एवं बिजली चालू था, जबकि इतने बड़े मेले में खासकर के मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा तो चालू रहना ही चाहिए था, क्योंकि उस समय और भी अप्रिय बड़ी गंभीर घटनाएं हो सकती थी, संगठन के माध्यम से थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा कहा गया की, उक्त चोरी के प्रकरण को गंभीरता पूर्वक जांच किया जाए एवं नगर पालिका मुख्य अधिकारी को पत्र लिखा जाए कि, जब तक गले के सोने का चैन चोरी करने वाले चोर का पता नहीं चल जाता, तब तक कैमरा ठेकेदार और बिजली ठेकेदार का बिल रोका जाए, अगर जांच के उपरांत कैमरा ठेकेदार और बिजली ठेकेदार के कर्मचारियों की गलती पाई जाती है तो, दोनों ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारी त्रिपुरा सागर को उनके सोने का चैन दिलवाया जाए, और सारणी क्षेत्र में बढ़ते हुए आपराधिक प्रकरणों पर रोकथाम लगाई जाए, ज्ञापन देते समय नगर पालिका मजदूर संघ के इकाई सचिव निराकार सागर पदाधिकारी रंजीत डोंगरे, राजकुमार गावंडे, कामदेव सोनी, बलिराम धोटे एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे l