भारत विकास परिषद की बैठक संपन्न।

RAKESH SONI

भारत विकास परिषद की बैठक संपन्न।

मुलताई। पवित्र नगरी में भारत विकास परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि भारत विकास परिषद एक गैर राजनितिक समाजसेवी संगठन है जिसमे सेवा एवं संस्कृति के कार्य समाज में निरंतर प्रतिपादित किये जाते है इसकी मुलताई संरचना को लेकर बैठक हुई इसकी देश भर में इकाई है जिसमें मुख्य रूप से परिषद के प्रांतीय अधिकारी श्री जैन, नामदेवजी एवं राजुल अग्रवाल जी( संगठन महामंत्री) एवं जन अभियान परिषद के विभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी पधारे इस बैठक में सभी बुद्धि जीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती रेखा शिवहरे, जी. जी घोडे अधिवक्ता,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंदेल श्री , देवेंद्र जैन , प्रशांत भार्गव, ओ पी अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, राजेश बघेल,चैतराम वानखेड़े अधिवक्ता, संजय जैन ,यश शिवहरे, रामदास देशमुख, नारायण देशमुख, राहुल गढेकर इत्यादि उपस्थित रहे,तपन खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा परिषद की आगे की गतिविधियों पर चर्चा की गईl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!