भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के भानु राकेसिया बने मीडिया प्रभारी।

सारणी:- भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा सारणी मंडल की नवनियुक्त कार्यकारणी में भानु राकेसिया की में सक्रियता देखते हुए मीडिया प्रभारी बनाये सारणी जी जय स्तंभ चौक भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया और प्रेम नगर पाथाखेड़ा पर भी सभी मित्र द्वारा स्वागत किया गया एवं तिलक खादिकर को कार्यकारणी सदस्य बनाये जाने पाथाखेड़ा प्रेम नगर पर सभी मित्रों ने भव्य स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से अनुचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश बर्डे, मंडल महामंत्री प्रकाश डेहरिया ,युवा मोर्चा के युवा नेता सिध्दार्थ साहू,हिमांशु विश्वकर्मा , पप्पू मानकर आशीष उज्जैनवार,शंकर उज्जैनवार, सनी, अखिलेश, संस्कार ,राहुल आदि सोनू दिल्लू में सभी जिले नेतृत्व एवं वरिष्ठ का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने मुझे काबिल समझ इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया।